Tuesday, December 18, 2012

Plea to Come Back

The tide of the time
wants to test the rhyme
the depth of the horizon
wants to bury me in the prison

I wonder how deep the roots go
I wonder how long it would dwell
The testing and the tryst with destiny
or should I say my lucks on mutiny

The way you turn your face away
I miss that walk and the sway
Why you have to do this to me
Without you there is no we

Please come back to stand the tide
Please help me rhyme the ride
Please help me fight the odds of horizon
Please don't leave me to this prison

I don't want the roots of fight go deeper
I don't want it to find that odd sleeper
I am done with the tryst of destiny 
I can't face my luck's mutiny

I love you the way you are
Please put away your sword of war
Your anger kills me to pieces
Please don't leave me to ashes

Please get over with your anger
Please put all woes on a hanger
Come back to me my love
I can't think of the day without you, my dove

खुराफात

दिन आज निकला है कुछ अजीब 
भूल सा गया हूँ मैं अपनी तहज़ीब 
दिल करता है कुछ ऐसा करूँ 
कि साथ तेरे कुछ खुराफात करूँ 

अपनी मशरूफियत में तू मुझे भुला ना दे 
आज मैं कुछ हरक़त ऐसी करूँ 
दिल में तेरे जज्बा मेरा बना रहे 
आज मैं खुराफात कुछ ऐसी करूँ 

ना जाने किस पल में आज तू चली 
जाने किस पल आयेगी तू मेरी गली 
पर है जिस पल तू साथ मेरे 
उस पल, दिल कहता है मैं खुराफात करूँ 

भूल दुनिया की हर तहजीब 
आज मैं खुराफात करूँ 
भुला दुनिया की हर रीत 
दिल करता है मैं खुराफात करूँ।।

Sunday, December 16, 2012

जीवन चितचोर

श्रृंगार कर जब तू आयी दुल्हन का 
धड़कन थम गई मेरे ह्रदय की 
लगा उस पल मानो थम गया था समय 
रुक गया था श्रिष्टी का भी चक्र 
लाल चुनर ओढ़े जो तुम खडी थी 
दर पर सिमटी शरमाई सी 
कोलाहल हुआ अंतर्मन में 
हर ओर सुना मैंने बस एक ही शोर 
रूपवती गुणवती खडी सामने मेरे 
यही है मेरी जीवन की चितचोर  
पल कुछ वो ऐसा गूँथ गया मन में 
कि ना भूल सकता हूँ मैं उसे कभी 
देखा था तुझे मैंने पहले भी कई बार 
पर पल था वो जब तू लगी जीवन की चितचोर।।


क्या यही है

तेरे नैनों की बोलियाँ
तेरे अधरों की अठखेलियाँ
नाम किसका लेती है 
कि करती हैं किसकी ये खोज

तेरे क़दमों की ये आहट 
तेरे ह्रदय की घबराहट 
नाम किसका लेती है 
कि क्यूँ ये तुझे तडपाती हैं 

क्या यही तपस्या है तेरी 
क्या यही है तेरी प्रेमअगन 
क्या यही है श्रोत तेरे अश्रुओं का 
क्या यही है अंत तेरे जीवन का??

My World - In your arms

From the time you entered my life
My world has been centered around you
When I venture out there
I feel I always need you
with me

With you gone away 
My world seems to have seized
It's the touch of love that I always miss
My world without you doesn't exist
It's the soft kiss that I always miss

How I wish
That You are always there for me
How I wish 
That You always hold my hand
To walk the steps of life

How I wish
You to be next to me till eternity
How I wish
You to be pampering me as my wife
To make me feel loved

With you around
My world is always full of love
For you are my one and only dove
With you around
I love living my life ...in your arms

Thursday, December 13, 2012

चिड़िया

चिड़िया जब तुम चहचहाती हो
मध्धम सुर में गाती हो
सुर तुम्हारे जीवन संगीत सुनाते हैं
कानों में प्रेम रस बरसाते हैं

चिड़िया जब तुम चहचहाती हो 
नील गगन में इठलाती हो
गीत मेरे गुनगुनाती हो
जीवन में प्रेम रस लाती हो

चिड़िया जब तुम चहचहाती हो 
ह्रदय में जीवन सितार बजाती हो
सुर तुम्हारे नीवन रस सुनाते हैं
नैन तुम्हारे प्रेम बरसाते हैं

चिड़िया जब तुम चहचहाती हो 
मध्धम सुर में गाती हो
जीवन में मधुर संगीत तुम भरती हो
नैनो से प्रेम रस बरसाती हो||


बात तुम्हारी

बात जब तुम्हारी आती है 
मुझे हर बात वो प्यारी लगती है 
नाराज़ भी गर तुम होती हो
मुझे फिर भी प्यारी तुम लगती हो
जाने अनजाने में हर वक़्त
तुम सिर्फ प्यार करना जानती हो
शर्मोहया के लिहाफ से भी तुम
सिर्फ प्यार का पैगाम भिजवाती हो
ज़िंदगी के हर पल हर लम्हे में 
अपनी पाक मोहब्बत दिखलाती हो
बात जब तुम्हारी आती है 
हर बात मुझे प्यारी वो लगती है
सज संवर कर जब तुम इठलाती हो
बहार-ऐ-चमन सी खिल जाती हो
बात जब तुम्हारी आती है 
मेरे दिल में बसर कर जाती है
इश्क-ऐ-महफ़िल हो तुम मेरी
जान-ऐ-वफ़ा बनती जाती हो
शर्मोहया के लिहाफ से भी तुम
सिर्फ प्यार का पैगाम भिजवाती हो||

तेरे आने से

तेरे आने से ये सहर महके
तेरे आने से मेरा घर महके
तेरे आने की खबर सुनकर
मेरी ज़िंदगी का हर पल महके
तेरे आने से आये ज़िंदगी में बहार
तेरे आने से ज़िंदगी गाये मेघ-मल्हार
तेरे आने से मेरा घर महके
तेरे आने से ये सहर महके
आये ज़िंदगी में रौनक और खुशियाँ
कि तेरे आने से झूमे ये बगिया
कि तेरे आने से ये घर महके
कि तेरे आने से मेरी रूह महके 
तेरे आने से सेहर महके
तेरे आने से मेरी रूह महके||

कुछ लोग

कुछ लोग जो खुद को खुदा मानते हैं
औरो को कुछ कम आंकते हैं
उन लोगों की क्या बात करें
जो धरती के सीने पर बोझ हैं
कहीं कुछ बोलते हैं कहीं हैं कुछ करते
सारी ज़िंदगी बस खुद की हैं सोचते
जानते नहीं क्या खुदा है 
खुद को खुदा मानते हैं
दुनिया में सबके आगे 
बस अपना ही गान गाते हैं 
सोचते हैं सच वही है 
जो केवल वो जानते हैं
ना जीना उनको आया कभी
ना मौत है उनकी चैन की
फिर भी जीते हैं कुछ ऐसे
जैसे खुदको खुदा मानते हैं
कुछ लोग जो खुद को खुदा मानते हैं
औरो को कुछ कम आंकते हैं
उन लोगों की क्या बात करें
जो खुद अपने पर ही बोझ हैं||

तुम

जीवन संध्या में मिली तुम 
कुछ ऐसी सिमटी शरमाई सी
कि छवि उतर गयी ह्रदय में
तुम्हारी सादगी की

कुछ ऐसी ज्वाला जली प्रेम की
कि ह्रदय में अम्बार लगा
तुम्हें जीवनसंगिनी बनाने को 
मन मेरा मचल उठा

छवि तेरी जो ह्रदय में बनी थी
उसका जब श्रृंगार हुआ
सात फेरों के बंधन में बाँध तुम्हें
घर मैं अपने लाया 

कदम जो पड़े तुम्हारे इस घर में
इस घर का भी श्रृंगार हुआ
सूना था जो हर कोना
आने से तुम्हारे स्वर्ग हुआ

जीवनसंगिनी बन तुम अब
संग रहना सदा ही मेरे
खुशियों की जो बेला लाई हो संग
उनसे यह घर सजाए रखना|| 

Your Eyes

The spirit that dwells in your eyes
The twinkle and the aura 
Emanate the only message 
The message of your love

When you look at me
I see the spark in your eyes
The spark of love
That ignites my life

I feel blessed to have you
For your eyes emanate the feel
The feel that travel through
To set deep in my heart


Thursday, November 22, 2012

Moments Before

Moments before the final showdown
Moments before the final touchdown
Moments before the final slam dunk
The game is still on

The Win is always in hindsight
Be it the Day or the Night
Just need to keep your vision bright
And
Keep your spirit right

Moments before the final slam
The game is still on
But, if you wanna ever win
Count your chances and sin

Moments before the final showdown
The game is still on 
But, keep your intentions clear
Use the right path to Stir

Moments before the final touchdown
The game is still on
But, play with all your honesty
Don't make the moves the way too dirty

While the game is in the momentum
Don't weigh your opposition as clumsy
They might seem to be cranky of grumpy
But they might still fight back even if limping

Keep Your coast clear and straight
Keep Your moves clean of traits
Don't make the game look dirty
Make the game clean and hearty

पिया तोसे


पिया तोसे कैसे कहूँ, मोरा जियरा धडका जाए
मोरा तन मन में जागी तोरे प्रेम की अगन
कैसे कहूँ तोसे की ना जा बय्याँ छोड़, जियरा धडका जाए
परदेस जो चले तुम संग हमें भी ले चलना
बिन तोरे लागे सूना मोहे ये घर ये अंगना
जिया में मोरे बस तोरी बसी है आस
ना अब बुझे बिन तोरे मोरे जीवन की प्यास
मन व्याकुल हो उठे जब चले तुम परदेस
अँखियाँ तरस जाएं जब ना मिले तोरा संदेस
ना मोहे भाये जब देखूं तोहे में जाते
मन मोरा रोये और अँखियाँ से आंसूं छलके
कैसे कहूँ तोसे, ना मोहे समझ आये
बिन तोरे ये जग ना मोहे भाये
दिन बीते, बीते सारी रैना
पर बिन तोरे ना मिले मोहे अब चैना
ना भाये मोहे ऋतूअन का खेला
ना भाये मोहे पवन का झोंका
कैसे कहूँ तोसे, बिन तोरे रहूँ मैं तरसती
जैसे जान पपीहा की स्वाती की बूंदों में बसती

Tuesday, November 20, 2012

For You - Sweetheart

You are the inspiration of my life
You provided me the path to proceed
You have brought that peace in my life
You ignited the zeal to succeed

You are my love you are my prayer
You illuminate the day with your air
You put all my worries on pyre
You brought that peace amidst the fire

I feel complete in your embarrass
I feel loved in your presence 
I find that solace when holding arm
I find the calm in your charm

Dear lovely loving sweet wife
You are the anchor of my life
You gave a meaning to me
You gave that force for me to live

Love You

रात का आगोश

आज की शाम बेइन्तेहाँ परेशान है
इंतज़ार हमें रात के आगोश का है
अधूरे लम्हातों से हम गुज़र चुके
दिल में अब उनका कोई मोल नहीं

चाहत है बस अब रात के आगोश की
सर्द हवा के झोंकों में लहराती जुल्फों की
ना अब कुछ अधूरा है ज़िंदगी में
ना हमें किसी और की तलाश है

ज़िंदगी के मुकाम जो हमें छोड़ चले
उन मुकाम से हमें अब कोई चाहत नहीं
जिन राहों पर अब हम जाते नहीं
उन राहों से हमें कोई चाहत नहीं

चाहत है बस रात के आगोश की
चांदनी की रौशनी में हो जो नही सी
चाहत है अब सिर्फ उस अदद साथ की
जिसकी मोहब्बत ने हमें फिर जिंदा किया||

Sunday, November 18, 2012

जीवन आस

जीवन जो कभी नीरस था
जिसमें केवल एक दर्द था
लगता आज फिर सुखमय है
उसमें तेरे आने से एक आस है

दर्द जो था सिने में दबा
जिसमें थी एक जीवंत अगन
आज वो अगन शांत है 
ना उसमें अब एकांत है

प्रेम की फिर है एक ज्वाला जली
जीवन की फिर एक राह ढली
सुख फिर एक बार है लौट आया
जीवन में फिर एक बहार लाया

ना अब किसी दर्द की अनुभूति है
ना एकांत का जीवन में निवास
अब जीवन केवल गतीमान है
उसमें सिर्फ तेरे आने की है आस||

Wednesday, October 31, 2012

तेरा आना

कितने आंसू कितने दर्द
भरे ज़िंदगी ने मेरे दामन में
ना कोई हिसाब है इनका
ना ही है ज़िंदगी को गुमां

जाने किस कदर बीते वो पल
जाने कौन घड़ी हुए वो रुखसत
कि हमें यह गुमां भी ना हुआ
कि जाने कब बीत गए बरसों

दर्द भरे दामन में ज़िंदगी के
तन्हाई बसर जो करती थी
कि मानो बुला रही वह मौत को
कि जैसे फैला रही हो वीरानियाँ

फिर भी इंसान जिए जाता था
करते इंतज़ार आते कल का
करता था वो इन्तेजार हर पल
सोच सोच जीता था वह पल

फिर आई तुम ज़िंदगी में
बनकर झोंका हवा का
लाई तुम साथ अपने
मकसद-ऐ-ज़िंदगी का पैगाम

आने से तुम्हारे बवंडर उठा कुछ ऐसा
उड़ गया दामन वह, जिसमें बसर थी गम
दर्द-ऐ-तन्हाई भी जार जार हुआ
उस पल, जब तू ज़िंदगी में आई

आज दामन भरा है तेरी दुआओं से
आज इसमें बसर करती है तेरी मोहब्बत
चश्मों-आब भी अब सुख गया है
कि उसमें बसर करता है तेरा ही अक्स

अब तू है ज़िंदगी में तो खुशियाँ है
कि तुझसे ही अब मेरी ज़िंदगी है
तू  आगोश में अपनी जुल्फों की
ले अक्स मेरा, मेरी ज़िंदगी बसर कर दे।।

Tuesday, October 9, 2012

Coffee Tale

When I am tired and topsy
I go out to have a coffee
That sip full of caffeine
Helps me run even if its raining

When I am sleepy and out
I have coffee to field the bout
My every tissue give a shout
My every tissue starts to rout

A cup of coffee does those wonders
Whether in snow or in showers
A cup of coffee helps me get warm
A cup of coffee never does any harm

When I go out to have a coffee
I feel as if I am out to get a trophy
This is where I met her on the way
To notice the loveliest of the sway

She too love coffee like me
To propose to her I went on my knee
Over a coffee finally I proposed
She would agree that I supposed

Now in love coffee is what I drink
In her acceptance to the limit I brink
When with her I have coffee
I feel it's my life's ultimate trophy!!

Him & Her

Her beauty and charm
Make his life warm
She proves to be his strength
He can cover world's length

Be it day or night
Her love gives him the might
It makes him ready for a fight
Where he stands right

He can't think of a day
Where she doesn't lead the way
The way to his joyous life
The way to make her his wife

She always tells him to live
She always tells him to give
She says Life is to be lived
For her Love is to be weaved

She loves to be in his arms as lover
She loves to spread beauty's shower
She always wants to feel his presence
She knows it brings out her essence

With him she feels life's churning
For him she is life's turning
Together they make me wonders
They teach me to love the world surrenders

Politicians

Whatever you do where ever you go
Politicians will always find you
Be it your home or the street
Politicians will always find you

Whether you support Anna or Kejri
Or you support Amma or Didi
Behenji and Madam will always find you
They will always be out there to lure you

They will promise reforms
They will promise noble norms
They will show you all the cause
Their promises will never pause

You will always curse them 
But they will still bear a name
Be it assembly or parliament
They will live to seize a department

But when it would come for time
Their actions and words will not rhyme
They will always refer you as dear
They will be shameless to fear

They do all this to win a vote
They don't even shy to give a note
Their promises stop to shower
The day they win to come to power

There is no end to their antics
Their actions always find the critics
But they never tend to improve
For that's what the profession is to prove

Plea to Overcome Fear

Tried resisting the pain
Looking for some gain
All my efforts went in vain
As pain flowed in my veins

With thy approaching my life
With thy love reaching my heart
I felt the slice of the knife
Cutting my pain with aim right at dart

But I fear in life once again
I don't want to feel that pain
The pain of dejection
Caused by the feeling of rejection

For I fear that you too would depart
Leaving my life shatter apart
I would once again be reeling
Pain will be the remaining feeling

If you feel you would ever do that
Please don't wear my hat
Please let me now or never
That you would leave me never!!

Monday, October 8, 2012

भारतीय वायुसेना को नमन - Dedicated to Indian Airforce

 नभःस्पृशं दीप्तम्
-------------------------------------------------------------

आसमां की ऊँचाई से ना वो डरते हैं
ना आसमां की ऊँचाई में वो खोते हैं
वो तो सिर्फ आसमां की ऊँचाई को छू
देश की रक्षा में ज़िंदगी कुर्बान करते हैं

नहीं डरते हैं ऊँची तन्हाइयों से
ना ही डरते हैं परिन्दो से ऊँचा उड़ने से
ना उन्हें खौफ है दुश्मनों की तोपों से
उन्हें तो सिर्फ शौक है देश सेवा का

सरहदें उन्हें नहीं रोकती सरज़मीन पर
उन्होंने तो सरहदें खींची हैं आसमां की ऊँचाइयों पर
उन्हें तो बस एक ही जोश है ज़िन्दगी में
देश सेवा में कुर्बान होना उनका लक्ष्य है ज़िन्दगी में
-------------------------------------------------------------------
जय भारत है नारा उनका
 नभःस्पृशं दीप्तम् कहता है स्वर उनका
भारतीय वायुसेना को शत शत नमन

कवि की द्विविधा - Poet's Dilemma

विलुप्त हो गए जाने कहाँ शब्द
सूख गयी मेरी कलम की धारा
जाने कहाँ कहाँ विचर रहा मेरा मन
क्यों न फूंक रहा ये मेरी कविता में जीवन

सुबह सवेरे जब उठता हूँ सुन चिडियों की तान
लगता है जैसे भर गया हो नवजीवन में प्राण
पर जब बैठता हूँ लिखने मैं कविता
ना जाने क्यों कलम खो बैठती है अपनी अस्मिता

सोचता हूँ देख शिव शंभू की प्रतिमाला
कहीं गूंथ जाए मेरे शब्दों की माला
पर ना जाने क्यों ये द्विविधा बन गई है हाला
नहीं उतरता अब मेरे कंठ से मेरे ही शब्दों का निवाला

जाने कहाँ विलुप्त है मेरे शब्दों की माला
सूख गया है मसनी का भी प्याला
मेरा मन ना कहता है अब कोई कविता
मेरी कलम भी भूल चली अपनी अस्मिता||

Sunday, October 7, 2012

गरीब

दौलत से तो हूँ मैं गरीब
पर हूँ खुदा के इतना करीब
जानता हूँ क्या है इंसानियत
परख लेता हूँ मैं हैवानियत

दो गज ज़मीन पर सोता हूँ
दो जून रोटी से गुज़रा करता हूँ
महंगाई मुझे क्या सताएगी
मैं तो अपनी ही किस्मत का मारा हूँ

सर्द हवाओं के झोंकों में
दर अपने बंद करता हूँ
बरसात की बूंदें ना आए
यह सोच बरसाती ओढ़ सोता हूँ

ज़िन्दगी के गम गलत करने को
खुदा की इबादत करता हूँ
शराब के कारखाने में भी मैं
पानी पर गुज़ारा करता हूँ

महंगाई क्या मारेगी मुझे
मैं अपनी ही किस्मत का मारा हूँ
दौलत से तो हूँ मैं गरीब
पर मेरे खुदा के हूँ मैं करीब||

अभिव्यक्ति - The Expression

कहाँ चला था करने मैं अभिव्यक्ति
छीन गयी है मेरी हर शक्ति
चेष्टा हुई, अपनाई मैंने भक्ति
किन्तु रह गई अधूरी मेरी अभिव्यक्ति

कहा जिसे, उसने कर दी अनसुनी
बन के सामने मेरे एक अज्ञानी
बहा कर भी मैं अपना रक्त
ना कर सका अपनी भावना व्यक्त

चला था मैं करने अभिव्यक्ति
किन्तु ना मिला मुझे एक भी व्यक्ति
सुन सकता जजों व्यथा मेरे जीवन की
राह बताता जो मुझे शांतिपूर्ण जीवन की

 मेरे ही अश्रुओं में हुई वो विलीन
कर गई मेरे ही ह्रदय को मलीन
दे गई मुझे रूद्र रूपेण अनुभूति
किन्तु फिर भी अधूरी रह गई अभिव्यक्ति

Never be a Mirage

When you came to my life
I was all dejected to rise
When you smiled as me
I never felt you would be to be

When you touched me first
I didn't feel my heart's burst
With your first hug
I felt in your arms I could snug

When you behave like a baby
Your cheeks turn rosy
Meeting you makes me happy
Talking to you makes me snappy

You turned my life upside down
You brought my life's new dawn
You turned me saint from savage
Please never prove to be a mirage

I wouldn't be able to live more
If you would leave me on this shore
Now that you turned me from savage
Never, never prove to be a mirage

इल्तेज़ा-ऐ-ज़िन्दगी

वक़्त ने किये जो सितम
सहते आए हैं हम
ज़िन्दगी ने दिए जो गम
भूल ना पाएंगे हम

खलिश सी है इस दिल में
नाम-ऐ-मोहब्बत की
खुमार है हमारी ज़िन्दगी में
गम-ऐ-जुदाई का

आए हो जो तुम ज़िन्दगी में
दिल में है जागी एक ख्वाहिश
ना बेआबरू करना हमें तुम
ना सरे राह छोड़ जाना तुम

बेवफाई ज़िंदगी में सह गए हम
अपनी ज़िंदगी बेगानों से जी गए हम
इल्तजा तुझसे बस यही है हमारी 
ना पलटना अब ये नज़रें तुम्हारी

तुमसे अब हमारी ये ज़िंदगी है
तुमसे ही है हमारे खुदा की खुदाई
तुम्हारी मोहब्बत ही मकसदे ज़िंदगी है
ना सह पाएंगे अब हम तुम्हारी जुदाई


बहुत जी लिए हैं बेआबरू हो कर
बहुत जी लिए हम परवाना बन कर
बहुत जी लिए हम ज़िंदगी जार-जार कर
अब जीना चाहतें हैं तुम्हारी मोहब्बत बन कर

Why Waste Life

Autumn's high, Trees sigh

Shining sun gives a hi-five

All this gives Life a new meaning

Then why waste ourselves in ruining

आशियाँ हमारा न लुटाओ

अन्दाजें बयान गर सुना चाहते हो
तो ज़रा अपनी नज़रें झुका कर सुनो
अंदाजे बयान गर चाहते हो
तो आवाज़ ज़रा नीचे कर बोलो

सैलाब शब्दों का ना उठाओ 
कि कहीं मंजिल तुम्हारी ना ढह जाए
चिलमन जनाज़े का ना उठाओ
कि मोहब्बत तुम्हारी बेगैरत ना हो जाए

बयान गर कुछ किया चाहते हो
तो हमें यूँ जार जार कर ना करो
हर्फ़-ओ-लफ्ज़ में कुछ कहा चाहते हो
तो तकल्लुफ उठा यूँ हमें बदनाम ना करो

उंगलियाँ तुम क्यों कर किसी पर उठाते हो 
कि निशाने पर उसका जनाज़ा उतर जाए
गर इतने ही ख्वाहिशमंद हो तुम
तो आशियाँ किसी का आशियाँ ही लुट जाए

अन्दाजें बयान गर चाहते हो 
तो सैलाब शब्दों का ना उठाओ
बयान कुछ गर किया चाहते हो
तो आशियाँ हमारा यूँ ना लुटाओ||

Poetic Message

Try and understand poem's message
Don't bake life's sausage
Don't force the conclusion forgone
Let the era be bygone

Don't ever dare to dig the grave
Don't try to test the brave
Don't test your luck too far
Don't let destiny's door ajar

Remember: What You Sow
Is What You Get
Remember: Not to try & bow
Whether in East of West

Life's God's creation for mankind
Don't try too much to unwind
If you ever be such wild
Life would certainly not be this kind

More you try to your destiny's test
More it comes to your behest
Live peacefully in your nest
That is where Your soul would find the rest!!

Game of Thoughts

Love is the game of sacrifice
Life is the play field of Love
We the people are the coins
Our thoughts are the meeting points

Sometimes the thoughts coincide
Sometimes they just switch the sides
Sometimes they make us feel life's magic
Sometimes they make us feel love's tragic

Thoughts expressed are called confessions
Thoughts suppressed cause the reflections
The reflections that show mirage of love
The reflections that create puzzle in life's cove

When you turn and see mirage of love
When you get entangled in life's cove
Loneliness just seem to be around
Death just seems to be on the ground

The game is all around the thought
Battles unfinished that were fought
Feelings that cause the drought
Action that caused the distraught 







Saturday, October 6, 2012

काव्य कल्पना

कल्पना की डोर थामें
शब्दों की माला पिरोये
कविता की पंक्तियों में
काव्य का आगमन हुआ

काव्य के आगमन से
कवि की कल्पना में
शब्दों की माला पहने
सजनी आभास हुआ

सजनी के आभास से
उसके श्रृंगार में
उसकी मधुर मुस्कान में
नवजीवन का आरभ हुआ

नवजीवन के आरम्भ से
कवि के श्रजनात्मक रूप से
नारी के श्रृंगार से
काव्य की कल्पना का प्रारंभ हुआ||

Thank You

My Life's been treating me harsh
It's been full of marsh
I have always been wondering
Why its always cloudy & thundering
Why the life has always been grey
Why it has nothing in my tray

Then one fine day you come my way
With yourself you bring a sway
My life looks all green and happy
It seems to have done away with sorrow
When I wake up in the morning
I find my life with a new awakening

With your foray in my life
Happiness seems to be coming to my side
With your presence in my life
Sorrow seems to have taken a flight
Everything seems to have upturned
My bad luck seems to have burnt

Thank You for shelling your charms in my life
Thank You for being there with me for life
Thank You for reigniting hope in my life
Thank You for spreading a new dawn in my life
Thank You for making your world in my arms
I would live through to Thank You for your charms




Friday, October 5, 2012

ईश्वर तेरी माया

उन्मुक्त जीवन जीने की चाह में
चल दिया मैं पैसा कमाने
भूख प्यास सब भुला दिए मैंने
चल दिया मैं ऐश्वर्य कमाने

पैसे की अंधाधुंध भूख में
ऐश्वर्य की अंधभक्ति में 
भूल बैठा मैं अपना ध्येय
खो बैठा मैं सबका श्रेय

ना जाने किस पल अपनों से दूर हुआ
ना जाने किस पल मैं विलीन हुआ
ना जाने किस पल मैं अज्ञात हुआ
ना जाने किस पल मैं पार्थिव हुआ

मुद कर देखा जब मैंने 
ना पाया एक भी अपना
जब देखा अपनी राह पर
तो पाया ध्येय विलुप्त था

दिशा विहीन सा भटक गया था मैं
अपनी ही मृगतृष्णा में विलुप्त हुआ मैं
ऐश्वर्य की अंधी दौड़ में
खुद से ही दूर हुआ कुछ ऐसा मैं

दूर निकल आया अपनी राह पर
जहां ना कोई आदि है ना अंत
ढूँढता था जिस सफलता को मैं
मिली नहीं वो भी इस त्याग पर्यंत

देखा फिर एक मस्त मौला को
बैठे एक पेड़ के नीचे
ना था उसके पास खाने को निवाला
फिर भी झूम रहा था श्री हरी को कर याद

थी एक अजब ही धुन उसकी
थी एक अजब ही उसकी शक्ती
जिसे समझा था मैं जीवन हाला
झूम रहा था वही पी उसका प्याला

है कैसी ये ईश्वर की माया
बनायी कैसी ये मानव काया
कुछ तो डूबी है सांसारिक मोह में
तो कुछ ने भक्ति में ही रस पाया||

Alcohol Issue

I have a big time issue
Alcohol runs in my tissues
I know the money gets misused
I know my brain gets abused

I wanna try to get over this habit
I don't want myself to run a rabbit
I don't want to lose life's race
I wanna get back the shine on my face

I seek help from the Gods
To help me get set with all the odds
The issue of Alcohol is ruining my life
It's cutting my heart into slices

I want to quit drinking
For my life is ruining
I want to get get rid of this habit
I don't want myself to be the rabbit

I have lost the pace in life
I have lost the edge of knife
O'God help in my pledge
O'God help me to get back the edge
__________________________________________________
Note** - Please read this as a Work of Art as I do not have any Alcohol Problem

शुक्रगुज़ार हैं खुदा के

जाने क्या बात हुई
जब उनसे नज़रें चार हुई
अजब सी बेचैनी थी दिल में
जब उनसे मुलाकात हुई

ना जाने क्यों दिल में कसक उठी
मानो बरसों की तड़प जाग उठी
ना जाने क्यों दिल उदास हुआ
ना जाने क्यों ये निराश हुआ

पूछा जब हमने दिल से
तो कहा कुछ यूँ उसने
कि नहीं कोई जगह अब उनकी
क्योंकि अब वो दुनिया है किसी और की

कौन है वो जब हमनें पूछा दिल से
उसने तेरा ही नाम लिया
ना जाने कब किस पल
तेरा राह दिया ये चल

हमें अब ना शिकवा है ना कोई गिला
खुश हैं कि अब हमें तेरा साथ मिला
शुक्र हैं हम उस खुदा के, उसकी खुदाई के
कि अजब नज़राने दिखाए उसने इस दुनिया के||

Thursday, October 4, 2012

Swim with Tide

Is it the destiny's ride
or 
Is it life's path that's wide
That made me swim against the tide

When swimming against the tide
I felt destiny took me for a ride
I don't know whether it was wrong or right
But I still swam against the tide

I tried my level best
to get a shoulder to rest
But nothing came my way 
Until I met her that day

We both were swimming against the tide
We were both feeling destiny's ride
That meeting opened out mind
And we felt our life is kind

Holding hands we went in with the flow
We felt alltogether a different glow
Before we knew, we were swimming with tide
That is where we felt destiny on our side

Swimming against the tide was our way
We found that we were to sway 
Swimming against the tide
Was taking us to the wrong side


It was hard to swim against the tide
We were wrong for what we tried
The reverse swimming ride
Brought our life on the same side!!

रजनी का श्रृंगार

कारी कारी अंधियारी रात में
जब उजियारा फैले चंदा का
अंगना में एक बहार आए
सजना को सजनी भाये

चांदनी में जो रूप खिले रजनी का
श्रृंगार करे सजनी अपने साजन का
मनभावन जो उजियारा भरे चांदनी
सजना को दिखे मनमोहक सजनी

कारी कारी अंधियारी रात में
जब गगन में छाए चंदा
साजन भर बाँहों में सजनी को
अपने प्रेम का पाठ पढ़े

चांदनी में सजनी दमके ऐसे
मानो कनक जैसे दिखे सावन में
मनभावन जो उजियारा भरे चांदनी
श्रृंगार मानो करे रजनी||

आज की शाम

आज की शाम फिर उदास है
मन में आज एक प्यास है
क्यों ज़िन्दगी में ये, क्यों
तेरे बिन दिल उदास है

ना जाना मुझे छोड़ अकेला
रहना साथ मेरे तू हमेशा
ना तेरे बिन है ज़िन्दगी पूरी
है ये दुनिया बिन तेरे अधूरी

आज की शाम फिर उदास है
दिल में दबी एक प्यास है
ज़िन्दगी में अब तेरा ही साथ है
मगर तू नहीं कहीं आसपास है||

Thy love

I love thee and I love thee
I always think of thee & me
Thy love made me live again
Thy love made me forget my pain

Thee are the depth of my life
Thee are the width of my life
Please hold my hand to walk
Please get me out of this shock

I have lived life without love 
I have been waiting for my dove
I have wanted someone like thee
I have always wanted to bend my knee

Now that thee have come to me
Let us make the world as we
Promise I make to thee today
I would never leave thy way

Wednesday, October 3, 2012

The Coffee

A lot can happen over a coffee
Not that I don't love a toffee
But when it is about the caffeine
I can walk over a cup full of tannin

I love when coffee is served
I really love when its curved
I love specifically when she makes
I love the way the tumbler shakes

And when the coffee is burnt
It surely causes a dent
In your nose, on your tongue
But then it still is not rogue

A lot can happen over a coffee
Not that I don't love a toffee
When she makes it even after burning
It tastes awesome even after ruining!!!  

Who's at Loss

Looking at the events of past
I should have been aghast
How I had almost lost
All to the time's ghost

Standing where I do today
I see happiness all my way
Was it for this destiny played
Was it for that it made me sad

If it were for this day
That I faced the heat of May
I am ready to see life's sway
And would never say nay

If it were for the day
She came my way
To say no to me with a knife
And walk away from my life

If this were to come out
Of the bitter fallout
I am really thankful for the loss
I am really graced with life's toss

Thy's Magic

When I saw thee today
I messed up with my way
The sway in thy's walk
The looks of a hawk
........were mesmerizing

The curve in thy's lips
Shaped as if thee had nips
The blush on thy cheeks
Makes me feel as if
I would be lost for weeks

Thy eyes the way they shied
Thy hair the way they were tied
Thy arms when they held me
Made me feel as if
I was hung over tenterhooks

I wish that sight doesn't fade
I wish that it s gift that Gods made
I wish to never get out of thy's hold
I wish my feeling grows bold & bold
.............Through my life


Decide When in Dilemma

To do or not to do
Is the dilemma that we face
We shall decide for sure
To do that doesn't disgrace

It might be too tough 
It might be very difficult
It might be Painful for us
But not certainly impossible

We need to tackle the issue
We need to face the tough
We need to bear the pain
But we shall definitely decide

Living in dilemma kills the charm
It causes more pain & harm
We shall resolve on this day
We shall definitely decide our way!!

Tuesday, October 2, 2012

तोरे आवन से रजनी

रजनी तोरे आँचल में जो चांदनी खीली
लगे जैसे मोहे मोरी सजनी मिली
आवन से तोरे उसके आवन का होए आभास 
जैसे अम्बर में हो चाँद का प्रकास

रजनी तोरे आवन से सजनी का जोवन भरा
रजनी तोरे आवन से सजनी का साथ मिला
कहें तोसे का कि तोरे रूप में हमका
हमरे जीवन भर का साथ मिला

तोहे जग निशा कहे 
तोहे कहे कोई रात
पर जब कोई रजनी कहे 
तो मन को भाये जे बात 

आवन से तोरे मिले मोहे चैना
आवन से तोरे मिले मोहे वो रैना
जिन रैन मिले मोहे जीवन सुख
जिन रैन करे सजनी मोरी ओर मुख

कि का कहें रजनी तोरे आवन से 
चन्दा की चांदनी खिले 
लगे जैसे मोहे मोरी सजनी मिले
भर रस जीवन में मोहे सब सुख मिले||

Life's Message

Life and me often talk with each other.  I often tell my life -

Give me that smile, give me that ray
Let me at least know what you have to say
Give me that smile, give me that hope
Let me at least learn the way to cope

Life sometimes replies and tells me -

I have given you the chance
Why you let the devils dance
Why don't you live in peace
Why don't you let the war cease

I tell my life -

It's not me who misuses the chance
It's my destiny that lets devil's dance
I want to live in peace & harmony
But my destiny gives only pain & agony

Life tells me - 

O sweet child O'mine
Don't call your destiny a swine
It is just another face of mine
Just that it has few pines

You need to adjust to its ways
Don't let it to add to your dismays
Don't look at the days that are Grey
Listen to the way it wants you to sway

Match with the rhythm of your destiny
March with the steps that is says
When you fight with it, you spoil my game
I am here for you to tame 

Monday, October 1, 2012

Love the Way You are

The mischievous sparkle in your eyes
The sweet smile on your face
The kiddish touch in your voice
The confidence in your walk
Make me feel the love for you

The penetrating looks of love
The commanding voice
The demanding attitude
The supporting words from you
Make me feel the love for you

The way you shy out to accept
The way you hesitate to express
The way you seem confused to believe
The way you seek the meaning
Make me feel the love for you

My love for you seeks no boundaries
My love for you seeks no meaning
My love for you finds no end
My love for you doesn't want you to bend
My love for you is for you the way you are!!

   

वो लम्हात

याद हैं मुझे वो लम्हात
जब हुआ था दीदार तेरा
क्या हंसीं पल था 
क्या हंसी था मंज़र

चहरे पर तेरे उडती वो लट
आँखों में मेरी मौजूदगी का सवाल
हाथों में उन चूड़ियों की खनक
होठों पर तैरती एक मुस्कराहट

वो मंज़र वो पल वो लम्हात 
बस गए हैं दिल में मेरे
दिया तेरी चाहत का दिल में जला
राह तेरी तक रहा हूँ अब मैं

जो नशा है इस इंतज़ार में
कैसे बयान करूँ में तुझसे
बस अब एक ही इल्तेजा है तुझसे
तू भी कर ले मोहब्बत मुझसे||

चाहत

पहली तारीख को हुई पहली वो मुलाक़ात
दिल में बहार आई कि अभी जवान होगी रात
फिलहाल तो दिल कर रहा है मेरा इंतज़ार
कि कब आएँगे बनके वो मेरे जाने बहार

कैसी है ये शिद्दत कि कब बीतेंगी ये घड़ियाँ
जाने कब आएगी वो तोड़ ज़माने की कड़ियाँ
जाने कब वो थामेगी मेरा हाथ
जाने कब आएगी रुत जब होगी वो मेरे साथ

मंज़र अब हुआ जाता है कुछ धुंधला
लगता है जैसे किस्मत ने रुख है बदला
दुआ बस अब यही करतें हैं
साथ दे किस्मत ना वो धोखा दे

गम-ऐ-उल्फत से हम जुदा हुआ चाहते हैं
उनके आगोश में ता ज़िन्दगी जीना चाहते हैं
उनकी मुस्कराहट पर हम फ़िदा रहना चाहते हैं
अब हम उनके हाथ थाम ही जीना चाहते हैं||

The Meeting

When I met you last evening
My heart was beating as if fluttering
I felt as if I am dreaming
As the evening progressed, I was beaming

I felt I need to say those three words
But feared my destiny's devil swords
I have been dying to tell you
How much you mean to me
and 
How much I love you

I am still feeling that warm hug
Those shy looks and the nudge
Your smiling face is still holding my view
It gave my life a meaning that is new

When I woke up this morning
I for once felt myself dreaming
For you were there in reality
It was as if by the way of divinity

I would love you to be with me
For the life to lead as we
Just keep holding my hand for now
Let's make our destiny to bow

Meeting Her

Was meeting her just an incidence
Was picking up stuff she liked just a coincidence
Was this fates' decision or destiny's stance
Are Gods up to something under some pretense

Meeting her makes my heart flutter
it just opens my eye's shutter
I feel like I am under love's shower
I feel the strong grip of love's power

When I pick stuff she likes
She loves it but she shies
The way she looks at me at those times
In my heart the beat just rhymes

All these sounds like destiny's plan
Seems this time it's not playing devilish dance
This all seems to be like God's Wish
They seems to have made me Love's Dish




Tuesday, September 25, 2012

Today's Dusk

When the dusk approached today
I was thinking of you, what to say
My thoughts took me to the time
When your chatter was lyrical rhyme
They took me to the time in past
When your love made me breath my last

When the dusk approached today
I was missing you to my utter dismay
The moment made me wonder
What is left for me to ponder
You have already gone away for ever
We are going to meet now never

When the dusk approached today
I was feeling the heat of month of may
Now when I have learned to live
Now that I have learned to give
Why is that feeling of your love
Mesmerizing me in my mind's cove


Monday, September 24, 2012

चंद मुक्तक

राजनीति के अखाड़े में मिले कुछ नेता
मिल कर वो बन गए देश के क्रेता
कहते हैं आज वे खुद को भारत माँ के पूत
घोटालों का नाम ले बन गए अशांती के दूत||
__________________________________________

काल का ग्रास बना है आज मेरा देश
दानव घूम रहे यहाँ ले कर मानव का भेष
हर ओर आज फैला रहे वे घोर क्लेश
निकाल रहे मानवता से वो अपना द्वेष||
__________________________________________

जीवन में एक समय था जब कोयले से जलता था चूल्हा
आज विवाह में माँग रहा कोयला देश का हर दूल्हा
था एक समय जब देश में था चलता राज तंत्र
आज समय के चक्र में चलता है सिर्फ भ्रष्टाचार का यन्त्र||

__________________________________________

था एक समय जब था मेरा देश महान
आज देश का नागरिक है सिर्फ नेताओं का जजमान
बाँट दिया है देश को राज्य, भाषा और धर्मं से
नहीं जाना जाता एक भी नागरिक अपने कर्म से||

__________________________________________

खेलों में शीर्ष स्थान दिलाता है धन और धान्य
चौकों और छक्को से होती धनवर्षा
सीमा पर गोलियों से जब होता छलनी जवान
उसके घर में होती है सिर्फ फांकों की हर्षा||

Sunday, September 23, 2012

नेताओं की अठखेलियाँ

चंद नेता चंद बोलियाँ 
देखो संसद में इनकी अठखेलियाँ
ना इनकी कथनी में दम है
ना दम है इनकी करनी में

पांच साल में ये एक बार दिखते
घर घर आते वोट मांगते
झुक झुक कर नमस्कार करते
देश की तरक्की का दावा करते

जीत कर जब ये सरकार बनाते
घोटालों की फेरहिस्त बनाते
भर भर झोली नोट कमाते
नोट कमा विदेश ये जाते

ना इन्हें कोई लाज है 
ना ही इन्हें कोई क्षोभ है
पांच साल के समयकाल में
ये कमाते जो कमाते हम जीवन में

देखो इन नेताओं की अठखेलियाँ
सुनो इनकी शर्मनाक बोलियाँ
सोचते ये होती जनता अज्ञानी
यही हैं जो हैं सर्वज्ञानी||

Saturday, September 22, 2012

राजनीतिक अराजकता

कुछ कथनी कुछ करनी का है ये फेरा
राजनीति में आज पड़ा है नासमझों का डेरा
कोयले की दलाली में किये इन्होने हाथ काले
इंधन का भाव बढ़ा, पड़ गए खाने के लाले

फिर हुई कुछ इस प्रकार की हलचल 
दीदी ममता तक गई मचल
त्याग मोह सत्ता का, किया ऐसा फेरबदल
की मुलायम ने सरकार के लिए ध्वनि करतल

उधर विपक्ष ने भी मचाया बड़ा बवाल
कर भारत बंद का आह्वान किया प्रग्रती को बदहाल
मचाया शोर और बनाया वित्त प्रबंधन का जंजाल
फिर भी कर नहीं पाए वो कोई बड़ा कमाल

प्रधान मंत्री कह गए नहीं उगता पैसा पेड़ो पर
विपक्ष ने लगा दिया कुप्रभंधन का आरोप उनपर
सुर बदल बदल हर एक राज नेता फिर बोला
शिंदे महोदय ने भी अपना मुंह खोला

कह गए बड़े और बूढ़े हमको समझाने को
जो कुछ बोलो सोचा समझा बोलो
कोई ये बात समझाओ इन राजनेताओं को
देश हित में चुप थोडा रहना सीखो अरे ओ बड़बोलों||

कन्या भ्रूण हत्या

Few Lines Written to Oppose the Female Foeticide.....They may sound a bit haphazard, but they are the feelings that make me respect Women and Support the Cause to be Against Female Foeticide.



अम्बा, अम्बे, अम्बालिके
गौरी, सती, पार्वती
महालक्ष्मी, सरस्वती, सावित्री
ये सभी भी तो हैं देव स्वरुप स्त्री
इनकी जब करते पूजा
क्यों करते इनके रूप की भ्रूण ह्त्या
सत्य के इस तथ्य को मानो 
स्त्री के हर रूप को पहचानो
बिन स्त्री है पुरुष अधूरा
बिन स्त्री नहीं उसका अस्तित्व पूरा||
----------------------------------------------------------
नारी है जननी, 
नारी ही भगिनी, 
नारी है भार्या, 
नारी ही पुत्री 
बिन उनके ना है पुरुष का अस्तित्व 
ना ही उसका पुरुषत्व 

इंतज़ार-ऐ-पैगाम

बहुत इंतज़ार किया उनके पैगाम का
पैगाम आया भी वक़्त गुजरने के बाद
हसरतें बहुत जागी उनसे मिलने की
वो आये भी तो मय्यत निकले के बाद

ना जाने बेरहम वो किस कदर हो गए
हमारे इश्क को बेगैरत कर गए
ना जाने मगरूर किस खुमारी में हुए
कि हमारी चाहत को जार जार कर गए

इनाएतें तो बहुत पढ़ीं उनके दीदार को
मगर दीदार हुआ भी तो हमारी कब्र के पास
मिन्नतें बहुत की उनके साथ की
उनका साथ भी मिला हमारे जनाजे के पास

कि किया बहुत इंतज़ार उनके पैगाम का
हसरतें भी पाली उनके दीदार की
पर ना जाने कि खुदा के मुरीद वो हुए
कि हमारे जनाजे पर कलमा पढने वो आए||

When You Love Somebody

When you love Somebody
make em feel the pulse of love
When you love somebody
show em your emotions
express with your actions

When you love somebody
select the words to express your love
be patient to never say now
When you love somebody
be careful not shoddy

When you love somebody
tell em directly
When you love somebody
never stop abruptly
approach them ever so slowly

When you love somebody
make em feel the pulse of love
show em your emotions 
express with your actions
to not rue the lost chances




Friday, September 21, 2012

One More Time - A Request

Please don't come in front of me one more time
Please don't cross my path one more time
Please don't shake my thoughts by taking me name
Else it will be tough for me to forget you

Please don't look at me one more time
Please don't give that sweet smile one more time
Please don't call my name even in dreams
Else it will be tough for me to forget you

Please don't stop being what you are
Please don't shed the charming ways you have
Please don't stop smiling ever in life
Just that don't come in front of me one more time

Please don't come in front of me one more time
Please don't smile at me one more time
Please don't shake my thoughts one more time
Else it would be tough for me to stop loving you
.....................................and I would fall in your love one more time

देश की पुकार

आज मुझे मेरा देश पुकारे 
कहे मुझसे तू मेरे पास मेरे दुलारे
जुड़े मुझसे उस अमिट इतिहास को देख
देख तू इसमें बसी पित्रादर की छाया
सुन तू प्रेम की मधुर वो झंकार
सुन तू अम्बर में छाए मेघों का मल्हार

मेरा देश मुझे रह रह पुकारे 
कहे बरखा की बूंदों के सहारे
निहारता था जहां मानस खेत खलिहान
धरा वो आज हो रही लहुलुहान
देख कितना पतन हुआ राजनीति में
कर रहे समय व्यर्थ भ्रष्ट नीतियों में

कहे मुझसे देश आज ये मेरा
चूका तू ऋण राज वो तेरा
जिस धरा पर जो तुने जन्म लिया
जिस धरा पर तुने कर्म किया
आज उस धरा का है तुझे ऋण चुकाना
संसद की अभद्रता से है उसे बचाना

कहे मुझसे मेरा देश यूँ आज
बचा तू भारत माँ की लाज
उछ्रंखल हुए लाल जिसके
कर रहे जो तुकडे इसके
धर्म जात की कर रहे राजनीति
राष्ट्र हित नहीं जिनकी नीति

कहे मेरा देश आज ये मुझसे
धन धन्य धरा का है तुझे बचाना
घर घर में हो हर कोई स्वदेशी
ना बन जाए यहाँ का बच्चा बच्चा विदेशी
पर राष्ट्र में जो धन मेरा पड़ा है
उसे ला देश हित का धर्म निभा

कहे मेरा देश आज कुछ ऐसा
राष्ट्र धर्म से नहीं बड़ा है पैसा||

Thursday, September 20, 2012

यादें पुरानी

बैठा तन्हा दिल की किताब खोलकर
पलट रहा हूँ कुछ पन्ने उसके
कुछ यादें पुरानी आयी सामने मेरे
कुछ तसवीरें फिर आई नज़र 

उन तस्वीरों में कहीं दबी है 
उन यादों में कहीं दबी हैं
एक याद, एक तस्वीर तुम्हारी
कसक जिसकी जवाँ है इस दिल में

यादें जो जुडी हैं तुझसे 
पल वो जो साथ बीताये तेरे
आज भी याद हैं मुझे हर वो लम्हा
जो गुजरा तुझे ले कर बाहों में 

आज भी कसक जवाँ है इस दिल में 
एक खलिश सी आज भी है इस दिल में
सोचता हूँ कैसे तुझे ले बाहों में
फ़र्ज़ अदा करूं वालिद का

दूरियां ये तुझसे है मेरी मजबूरी 
तन्हाई बसर करती है ज़िन्दगी में मेरी
बेटी है तू मेरी अपनी इतनी प्यारी
फिर भी किस्मत में लिखी है ये दूरी||