आज की शाम बेइन्तेहाँ परेशान है
इंतज़ार हमें रात के आगोश का है
अधूरे लम्हातों से हम गुज़र चुके
दिल में अब उनका कोई मोल नहीं
चाहत है बस अब रात के आगोश की
सर्द हवा के झोंकों में लहराती जुल्फों की
ना अब कुछ अधूरा है ज़िंदगी में
ना हमें किसी और की तलाश है
ज़िंदगी के मुकाम जो हमें छोड़ चले
उन मुकाम से हमें अब कोई चाहत नहीं
जिन राहों पर अब हम जाते नहीं
उन राहों से हमें कोई चाहत नहीं
चाहत है बस रात के आगोश की
चांदनी की रौशनी में हो जो नही सी
चाहत है अब सिर्फ उस अदद साथ की
जिसकी मोहब्बत ने हमें फिर जिंदा किया||
No comments:
Post a Comment