Monday, September 24, 2012

चंद मुक्तक

राजनीति के अखाड़े में मिले कुछ नेता
मिल कर वो बन गए देश के क्रेता
कहते हैं आज वे खुद को भारत माँ के पूत
घोटालों का नाम ले बन गए अशांती के दूत||
__________________________________________

काल का ग्रास बना है आज मेरा देश
दानव घूम रहे यहाँ ले कर मानव का भेष
हर ओर आज फैला रहे वे घोर क्लेश
निकाल रहे मानवता से वो अपना द्वेष||
__________________________________________

जीवन में एक समय था जब कोयले से जलता था चूल्हा
आज विवाह में माँग रहा कोयला देश का हर दूल्हा
था एक समय जब देश में था चलता राज तंत्र
आज समय के चक्र में चलता है सिर्फ भ्रष्टाचार का यन्त्र||

__________________________________________

था एक समय जब था मेरा देश महान
आज देश का नागरिक है सिर्फ नेताओं का जजमान
बाँट दिया है देश को राज्य, भाषा और धर्मं से
नहीं जाना जाता एक भी नागरिक अपने कर्म से||

__________________________________________

खेलों में शीर्ष स्थान दिलाता है धन और धान्य
चौकों और छक्को से होती धनवर्षा
सीमा पर गोलियों से जब होता छलनी जवान
उसके घर में होती है सिर्फ फांकों की हर्षा||

No comments: