राजनीति के अखाड़े में मिले कुछ नेता
मिल कर वो बन गए देश के क्रेता
कहते हैं आज वे खुद को भारत माँ के पूत
घोटालों का नाम ले बन गए अशांती के दूत||
__________________________________________
काल का ग्रास बना है आज मेरा देश
दानव घूम रहे यहाँ ले कर मानव का भेष
हर ओर आज फैला रहे वे घोर क्लेश
निकाल रहे मानवता से वो अपना द्वेष||
__________________________________________
जीवन में एक समय था जब कोयले से जलता था चूल्हा
आज विवाह में माँग रहा कोयला देश का हर दूल्हा
था एक समय जब देश में था चलता राज तंत्र
आज समय के चक्र में चलता है सिर्फ भ्रष्टाचार का यन्त्र||
था एक समय जब था मेरा देश महान
आज देश का नागरिक है सिर्फ नेताओं का जजमान
बाँट दिया है देश को राज्य, भाषा और धर्मं से
नहीं जाना जाता एक भी नागरिक अपने कर्म से||
खेलों में शीर्ष स्थान दिलाता है धन और धान्य
चौकों और छक्को से होती धनवर्षा
सीमा पर गोलियों से जब होता छलनी जवान
उसके घर में होती है सिर्फ फांकों की हर्षा||
आज विवाह में माँग रहा कोयला देश का हर दूल्हा
था एक समय जब देश में था चलता राज तंत्र
आज समय के चक्र में चलता है सिर्फ भ्रष्टाचार का यन्त्र||
__________________________________________
आज देश का नागरिक है सिर्फ नेताओं का जजमान
बाँट दिया है देश को राज्य, भाषा और धर्मं से
नहीं जाना जाता एक भी नागरिक अपने कर्म से||
__________________________________________
चौकों और छक्को से होती धनवर्षा
सीमा पर गोलियों से जब होता छलनी जवान
उसके घर में होती है सिर्फ फांकों की हर्षा||
No comments:
Post a Comment