Thursday, October 4, 2012

रजनी का श्रृंगार

कारी कारी अंधियारी रात में
जब उजियारा फैले चंदा का
अंगना में एक बहार आए
सजना को सजनी भाये

चांदनी में जो रूप खिले रजनी का
श्रृंगार करे सजनी अपने साजन का
मनभावन जो उजियारा भरे चांदनी
सजना को दिखे मनमोहक सजनी

कारी कारी अंधियारी रात में
जब गगन में छाए चंदा
साजन भर बाँहों में सजनी को
अपने प्रेम का पाठ पढ़े

चांदनी में सजनी दमके ऐसे
मानो कनक जैसे दिखे सावन में
मनभावन जो उजियारा भरे चांदनी
श्रृंगार मानो करे रजनी||

No comments: