Monday, January 2, 2012

इश्क का कलमा

एक  सवाल कुछ ऐसा मन में आया - 
प्यार की गर इतनी चाह है तो तू खुद से प्यार कर
इतनी ही गर तड़प है तो खुदा से तू प्यार कर
ना कर प्यार की गुज़ारिश तू इस इंसान से
इसने तो खुदा को ना बक्शा, तेरी बिसात क्या है
____________________________________
कुछ  सोच बदली तो उसका जवाब भी कुछ ऐसा आया -
शाम-ऐ-उलझन उनके बेवक्त आने से हुई
उन्हें अपनाने की ख्वाहिश उनसे मिलकर हुई
तूफां-ऐ-समंदर से अब क्या डरना
कि जब हम मोहब्बत कि कश्ती में सवांर हैं
अब तो जिद की ना कोई हद्द है
ना है डर अंजाम-ऐ-मोहब्बत का
है जान अब उनकी कातिलाना अदा के हवाले
कि अब तो इश्क ही हमारे खुदा की बंदगी है

No comments: