Thursday, January 19, 2012

चिलमन

कुछ यूँ ही बदला है खयालों में
कि आज चाँद भी छुपा है बादलों में
इन्तेज़ार था जिनके आने का
ना इल्म हुआ हमें उनके आहट का

यूँ  छुपे थे वो उस चिलमन में
जैसे आफताब छुपा हो पलकों में
ना हमारी नज़र उस ओर उठी
ना उनके कदम हमारी ओर बढे

ना जानते थे हाल-ऐ-दिल उनका
ना कभी जान पाते एहसासउनका
गर उन्होंने हमारा हाथ ना थामा होता
गर कभी हम उन्हें देख ना पाते


दूरियां फिर भी सिमट ना पाई
तकाजा-ऐ-महफ़िल हम ना समझ पाए
ना चाह कर भी ऐ खुदा
उनकी डोली को देकर कान्धा आए


कि अब सोचता हूँ  हर सूं ऐ खुदा
गर मांगू तुझसे तो क्या मांगू
ना तू उनको मेरा अक्स बना सका
ना तू उस चिलमन की दूरी मिटा सका||

No comments: