दिल ये मेरा आज कह रहा है
तुमसे मिलने की दुआ कर रहा है
ना जाने ये इतना बेचैन क्यों है
तुम्हारे पास होकर भी इतना दूर क्यों है
धडकन आज मेरी जो कह रही
प्यार में तुम्हारे ये भी तड़प रही
नाम ये तेरा ही ले रही
फिर भी ना जाने क्यों ये थम रही
दिल मेरा ये दुआ कर रहा है
तुमसे मिलने को आज फिर तड़प रहा है
क्यों तुम इतनी दूर खड़ी हो
क्यों तुम इसे इतना तडपा रही हो
गुजारिश कैसे करें हम तुमसे
पास आ बाँहों में थाम लो हमें
धडकनों में तो तुम बसी हो
हाथ थाम ज़िंदगी संग बसर कर लो
दुआ है तुमसे, इल्तजा आज करते हैं
दिल में बसकर धडकनों को ना तड़पाओ
दिल मेरा ये आज कह रहा है
बाहों में ले मेरा जहाँ बसर कर दो||
No comments:
Post a Comment