किसी के इस कदर हम हो गए
कि खुद से ही जुदा हो गए
राह ज़िंदगी की भूल कर
खुशी और गम से दूर हो गए
आँखों में अब बस ख्वाब है उनका
ख़्वाबों में हैं उनका ही नूर
दिल मेरा हो गया उन्ही का
इश्क मुझे हो गया उन्ही से
क्या करें अब नहीं जानते हम
ख्यालों में उनके डूबें यूँ हम
बहती हवाएं, काली घटाएं
अक्स उनका ही दिखाएं
फूलों में उनकी महक सी आये
कलियों में उनकी झलक सी बन जाए
क्यों बना यूँ आलम ये सारा
चमन में है उनका ही नज़ारा
क्या करें रब्बा अब तेरा ही सहारा
कि मिल के उनसे, हम खो गए
किसी के इस कदर हम हो गए
कि खुद से जुदा हो राह भटक गए
आँखों में अब तो उनका ही ख्वाब है
कि ख्यालों में उनके हम डूब गए
आँचल में उनके ये आसमान सिमट गया
बाहीं में उनकी दुनिया सिमट गयी
नज़रों से उनकी ये दिल थम गया
जुल्फों से उनकी धडकन थम गयी है
कि ख्यालों में उनकी हम डूब गए हैं
किसी के इस कदर हम हो गए हैं
रिश्ता ये कैसा ऐ रब तुने बनाया
उनकी हंसी का हमें कायल बनाया
रूबरू ना हुए गर हम उनसे
बैचेन क्यूँ ये दिल हो रहा है
किसी के इस कदर क्यों हम हो गए हैं
ख्यालों में उनके क्यों खो गए हैं
मिलना उनसे क्या नसीबा में है लिखा
क्या साथ उनका ता उम्र मिलेगा
बता ऐ रब्बा, अंजाम इसका क्या अब होगा
No comments:
Post a Comment