दिल ही दिल में डूबे जाते हैं
राहों में हम खो जाते हैं
ये हमें क्या हुआ
क्या हमें प्यार हुआ - २
यादों में बस तुम ही हो
ख्वाबों में बस तुम ही हो
ख्यालों में है तुम्हारी बस्ती
क्या हमें प्यार हुआ - २
राहों में हम खो जातें हैं
ख्वाबों में तुम्हे पाते हैं
यादों में तुम्हारी डूबे जाते हैं
ये हमें क्या हुआ, क्या हमें प्यार हुआ - २
बाहों में सिमटना चाहते हैं
लबों को छूना चाहते हैं
जुल्फों से खेलना चाहते हैं
ये हमें क्या हुआ, क्या हमें प्यार हुआ - २
दिल ही दिल में डूबे जाते हैं
राहों में खो जाते हैं
यादों में तुम्हें पाते हैं
ख्वाबों में तुम्हें चाहते हैं
ये हमें क्या हुआ, क्या हमें प्यार हुआ - २
क्या हमें प्यार हुआ......
3 comments:
Yeh pyaar nahi to aur kya hai?
Lakin kon hau woh? Hume bhi to batao.
पहले जिससे सवाल पूछा है उसका तो जवाब मिले तो हमें बोलें ना की वो कौन है :))
Just joking, wrote this for another Story that I am working on :)
Will share with you soon :)
Good One
Post a Comment