Wednesday, January 9, 2013

निष्पक्ष जांच

घोटालों के इस देश में 
हर कोई करता घोटाले है
जब सामने मामला आता है
हम एक ही आलाप सुनते हैं

इसकी निष्पक्ष जांच की जावेगी

चीरहरण जब यहाँ होता अबला का
सरकार फिर वही बात दोहराती
जनता के आक्रोश को दबाने को 
फिर वही आलाप लगाती

इसकी निष्पक्ष जांच की जावेगी

बलात्कार यहाँ होता बहु बेटियों का
होता उनका घोर दमन
फिर सरकार कहती हमसे 
सूनी हमने तुम्हारी बात

इसकी निष्पक्ष जांच की जावेगी

सत्ता के कटघरों में जाने कितने
भक्षक बैठे हैं बन रक्षक
न्यायपालिका फिर हमसे कहती
हम हैं बेबस, सत्ता है हमसे ऊपर

उठे बात कहीं चारा घोटाले की
या जो दुरभाष की ही बात
कभी तो अपहरण का चर्चा
या हो संसद पर हमला

हर बार है सरकार का बस यही एक नारा
भारत है जग में सबसे प्यारा
आतंकवाद की हम करते हैं निंदा
भले जला दो हमारे सैनिकों को ज़िंदा

हम फिर भी निष्पक्ष जांच करेंगे
अपराधियों को जनता के लहू से पालेंगे|||

No comments: