Sunday, February 26, 2012

लोकतंत्र का निर्वाचन

है धूम चहुँ ओर जिसकी
है जिसका चर्चा हर दिशा में
लोकतंत्र में है जो महत्वपूर्ण
आया उस निर्वाचन का समय

पांच वर्षों में आता है एक बार
और जिससे चयनित होते हैं
तंत्र पर राज करने वाले नेता
जनता का पैसा खाने वाले नेता


आते हैं उम्मीदवार बन ये नेता
करते हैं हमको प्रणाम और  नमस्कार
पर चयनित नेता गायब होते हैं
गधे के सर से सिंग की तरह

निर्वाचन के समय सर झुका
मांगते हमसे समर्थन हैं
विजय के बाद तो उनके
दर्शन ही होते दुर्लभ हैं

लोकतंत्र के इस निष्पक्ष चुनाव में
मोल लगता है समर्थन का
कहीं धन तो कहीं बल का
अपरम्पार उपयोग होता है

देखता हूँ जब में जनता की ओर
लगता है जैसे अन्धों की हो सेना
सर झुका चिन्ह पर ठप्पा लगाते हैं
उसके बाद ये उसी चिन्ह पर रोते हैं


ये निर्वाचन समय करता मुझे
आश्चर्यचकित और अचंभित है
होता हर तरफ कर्म का भाषण है
और उसके बाद सन्नाटा पांच साल का

No comments: