तूफां में कश्ती छोड़ किनारों का आसरा ना ढूंढ
लड़ मजधार के तूफानों से कश्ती किनारे पर मोड
_______________________________________
साथ गर तू देगा खुदका तो खुदा तेरे साथ होगा
मजधार के भंवर से गर लड़ेगा तो किनारा तेरे पास होगा
________________________________________
ऐसे अल्फाज़ ना कहो कि अभी मैं जिंदा हूँ
तेरे दिल में बसने का ख्वाहिशमंद खुदा का बंदा हूँ
________________________________________
नगमें उनकी बेफवाई के लिख रहा हूँ आज
कि दर्द-ऐ-दिल से तन्हाई को रुसवा कर रहा हूँ
ना जाने कि कदर ये नगमें सजेंगे सुर-ओ-ताल पर
ना जाने हम क्या करेंगे तन्हाई के आगोश में
________________________________________
हमें संगदिल, बेदर्द कहे जाता है आज ये ज़माना
अरे कोई उनकी और तो देखो जो हमारा दिल तोड़ बैठे हैं
________________________________________
मुड कर उन्होंने देखा कुछ इस कदर हमें
कि होंश फाक्ता हुए और हम दीवाने बन गए
________________________________________
दफ्न कर गए हो आज हमारी आरजुओं को
और बदले में दे गए हो एक ग़मगीन पल हमें
ना चाह कर भी अब मुस्कुराना पड़ता है कुछ इस कदर
कि ज़माने को ये इल्म ना हो की हम गुमशुदा हैं
________________________________________
अल्फाज निकले हैं आज हमारे बेज़ार दिल से उनके लिए
कि ए खुदा रखना तू उन्हें बेगार इस ज़माने की रुसवाई से
क्या हुआ जो वो हमारी मोहब्बत का पैगाम ना पढ़ सके
उन्हें तू उनकी मोहब्बत के अंजाम तक जरूर ले जा
लड़ मजधार के तूफानों से कश्ती किनारे पर मोड
_______________________________________
साथ गर तू देगा खुदका तो खुदा तेरे साथ होगा
मजधार के भंवर से गर लड़ेगा तो किनारा तेरे पास होगा
________________________________________
ऐसे अल्फाज़ ना कहो कि अभी मैं जिंदा हूँ
तेरे दिल में बसने का ख्वाहिशमंद खुदा का बंदा हूँ
________________________________________
नगमें उनकी बेफवाई के लिख रहा हूँ आज
कि दर्द-ऐ-दिल से तन्हाई को रुसवा कर रहा हूँ
ना जाने कि कदर ये नगमें सजेंगे सुर-ओ-ताल पर
ना जाने हम क्या करेंगे तन्हाई के आगोश में
________________________________________
हमें संगदिल, बेदर्द कहे जाता है आज ये ज़माना
अरे कोई उनकी और तो देखो जो हमारा दिल तोड़ बैठे हैं
________________________________________
मुड कर उन्होंने देखा कुछ इस कदर हमें
कि होंश फाक्ता हुए और हम दीवाने बन गए
________________________________________
दफ्न कर गए हो आज हमारी आरजुओं को
और बदले में दे गए हो एक ग़मगीन पल हमें
ना चाह कर भी अब मुस्कुराना पड़ता है कुछ इस कदर
कि ज़माने को ये इल्म ना हो की हम गुमशुदा हैं
________________________________________
अल्फाज निकले हैं आज हमारे बेज़ार दिल से उनके लिए
कि ए खुदा रखना तू उन्हें बेगार इस ज़माने की रुसवाई से
क्या हुआ जो वो हमारी मोहब्बत का पैगाम ना पढ़ सके
उन्हें तू उनकी मोहब्बत के अंजाम तक जरूर ले जा
No comments:
Post a Comment