कित जाऊं मैं तोहे ढूँढने
कित जाऊं मैं तोहे पाने
बीते जीवन के सब रैना
छुपे हो कहाँ ओ मोरे चैना
बिन चैना ये जीवन सूना
सूनी बगिया घर भी सूना
काट खाए मोहे बेचैनी
भूली बिसरी है जीवन की कहानी
ना जाने कहाँ खो गए तुम चैना
ना जाने कैसे बदल गए ये रैना
कित ढूंढूं कित दिसा मैं जाऊं
कैसे जीवन के मैं ये पल निभाऊं??
No comments:
Post a Comment