कहने को बहुत कुछ था
मगर वो सुन नहीं पाये
आये थे मेरे दर पर मिलने
मगर मिल नहीं पाये
हमने सोचा कि गुफ्तगूं करेंगे
मगर फिर खामोश ही रह गए
कहने को बहुत कुछ था
मगर वो सुन नहीं पाये
अंदाज़ वो अपने अब देखते हैं
आईने में अब खुद से छुपकर
जुबां पर उनके लफ्ज़ आते हैं
कहते हैं वो अब खुद से छुपकर
कहने को जो कुछ था
हलक में ही रहा गया
वो आये थे मेरे दर पर
मगर अश्कों से मेरे बह गए
एक अजनबी से आये थे मिलने
दर पर मेरे वो लड़खड़ाते
सेहरा के भीगी रेत पर
मेरे ही अश्कों से ढह गए
कहने को बहुत कुछ था
मगर दर्द की तन्हाइयों सा खो गया
आये थे वो मुझे कुछ कहने सुनने
मगर अश्कों से मेरे बह गए
No comments:
Post a Comment