खुशनुमा जहाँ को जो कर गए 
अवाम के पास अपना जो नाम छोड़ गए 
खुदा  के उस बन्दे को सलाम 
ए पी जे अब्दुल कलाम को मेरा सलाम 
दुनिया में जो भारत की साख बना गए 
अपने कर्मों से जो भारत का नाम कर गए 
उस हस्ती को मेरा सलाम 
ए पी जे अब्दुल कलाम को मेरा सलाम
कर्मठ नेता जिसका था कर्म में विश्वास
देता रहा ज्ञान जब तक निकली नहीं आखिरी श्वाश 
ऐसे कर्मद कलाम को सलाम 
भारत के सच्चे सपूत को सलाम ॥ 
No comments:
Post a Comment