Tuesday, September 15, 2015

अपनो में बेगाने

अफ़सुर्दा हुए जाते हैं अफसानों में 
अजनबी आज बन बैठे हैं हम अपनों में 
बेगानो से क्या शिकवा करें अब 
अपने ही साथ नहीं हमारे जब 

बैठ बेगानो में तन्हा बसर करते थे 
अब तो अपनों में खुद बेगाने लगते हैं 
साथ ना जाने कहाँ छूट गया हमसे 
अब तो बस सवालों में सहूलियत ढूंढते हैं 

एक ज़माना बीत गया सा लगता है 
अब तो हर साथ भी तन्हा सा लगता है 
तकल्लुफ उठा कर भी साथ बेअसर है 
जैसे डूबती कश्ती से माझी बेखबर है 

अफसानों में अब कहीं हम नहीं 
अपनों में भी अब हम अपने नहीं 
छूट गया है वो जहाँ कहीं
हुआ करते थे जहां शक के घेरे नहीं॥ 


1 comment:

ब्लॉग बुलेटिन said...

ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, स्कूली जीवन और बॉलीवुड के गीत - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !