Tuesday, January 8, 2019

पथभ्रष्ट

भ्रष्ट तुम मुझे कहते हो 
अपनी लीला जब करते हो 
क्यों भूल जाते हो अपनी करनी 
जब भूखों को रोटी नहीं देते थे 

जब देश में था चोरो का राज 
जब कर्मचारी नहीं करते थे काज 
कर्जे में डूबा था हर कण 
देश खो रहा था प्रगति का रण 

भ्रष्ट तुम मुझे कहते हो आज 
जब सही हो रहे हैं सारे काज 
जब देश कर रहा है प्रग्रति 
तुम कर रहे हो शब्दों की अति 

भ्रष्ट तुम मुझे जो कहते हो 
अपने अतीत में नहीं देखते हो 
भ्रष्ट के साथ पथभ्रष्ट थे तुम 
विद्वता के धन से वंचित थे तुम 

भ्रष्ट मैं हो सकता हूँ एक क्षण 
पर पथभ्रष्ट नहीं मेरा एक कण 
नहीं भ्रष्ट है मेरा अंतर्मन मेरी मति 
और देश मेरा कर रहा प्रगति|| 

No comments: