Monday, August 29, 2016

हृदय पीड़ा


हृदय पर तेरे शाब्दिक बाण के घाव लिए
इस संसार में यूँही भटकते रहते हैं
हृदय में लिए तुझसे बिछड़ने की पीड़ा
आज जीवन जीने की कला सीख रहे हैं

तुम मरने की क्या बात कर रहे हो
यहाँ कितने हृदय में पीड़ा लिए जीते है
जीवन का हलाहल पी जीते है
अपनो से बिछड़ने का विश पी रहते हैं

तुम क्या कुछ कर सकते थे, तुम कर चुके
अब शाब्दिक बाणों से खेलते हो
हृदय पीड़ा तुम क्या जान सकोगे
जब ख़ुद पीड़ा सहने से डरते हो

यहाँ हर वक़्त हर पीड़ा सह कर जीते हैं
तेरे हर शब्द सुन चुप रहते हैं
ना जाने कौन किसे कह गया
कि अब तेरे ही आने की राह तकते हैं।।

Poem composed with a very wayward line of thoughts!!

No comments: