Thursday, June 18, 2015

धधकती ज्वाला में खोया है हर कोई

धधकती ज्वाला में खोया है हर कोई 
ना अपनों में ना परायों में पाया है कोई 
दुःख की तपिश में आज जीता है हर इंसान 
सुख की ललक में बन रहा वो हैवान 

था वक़्त कभी जब अपनों में बैठा करते थे
दुखों की ज्वाला पर अपनत्व का मलहम लगाते थे 
था वक़्त कभी जब बच्चे परिवार में पलते थे 
अपनों में रह अपनत्व का भाव सीखा करते थे 

आज हर इंसान अपनों से दूर है 
अपनत्व की हर शिक्षा से आज वो अनभिज्ञ है 
अपनों से बढ़कर आज मैं में जीता है 
अपनत्व से बढ़कर अहम के भाव में खोता है 

धधकती ज्वाला में खोया है हर कोई 
अपनों से दूर अपने ही अहम में खोया है हर कोई 
दुःख की तपिश में आज जीता है हर इंसान 
अपने ही अहम के साये में बन रहा वो हैवान॥ 


No comments: