गुजारिश आज आपसे है ऐ सनम
दे सको तो देना खुशी न देना गम
कि गम का समंदर होता बहुत गहरा है
माझी तो छोडिये साहिल तक डूब जाता है
कि गम-ऐ-उल्फत में हम ना जी सकेंगे
तेरी तनहाई में जाम भी ना पी सकेंगे
कि पैमाना भी जब उठाते हैं
कमबख्त उसमें भी तेरा अक्स नज़र आता है
सोचते हैं कि धुंए में गम को छोड़ देंगे
लेकिन डर है कहीं धुएँ में तेरी तस्वीर ना नज़र आए
डर की दुनिया में हम कब तक जीते जाएंगे
क्या कभी तेरी बेवफाई से निजात पा सकेंगे
अब गर चाहत ये है ऐ सनम
कि ना रुसवा हो हमारी मोहब्बत
और ना कहे ये दुनिया हमें दीवाना
तो दे मुझे अपनी मोहब्बत कि खुशी
गुजारिश यही है तुझसे ऐ सनम
दे सके तो देना खुशी ना देना गम
कि गम के साए में बेजार होगी ज़िन्दगी
बेआबरू होंगे हम और बेवफा कहलोगी तुम
No comments:
Post a Comment