Friday, December 22, 2017

रूह के ज़ख़्म

कहीं तो आज किसी की याद आएगी
छुपते छुपाते कहीं बात निकल आएगी
कहीं फ़िज़ाएँ भी गुनगुनाएँगीं
यादों की पुरानी परत फिर निकल आएगी

निशाँ ज़ख़्मों के कैसे अब छुपाएँगे
कि पुराने वक़्त की याद कैसे दबाएँगे 
दबे हुए रूह के ज़ख़्म फिर तड़पाएँगे
परतों से निकल नासूर बन जाएँगे

कहीं तो आज किसी की याद आएगी
दबे हुए रूह के ज़ख़्म फिर उभारेगी
तसव्वूर में दबे निशाँ भी अब नज़र आएँगे
जब यादों की परत निकाले जाएँगे 

नासूर फिर एक बार ज़ख़्म बन जाएँगे
जब भीड़ की तन्हाई में हम गुनगुनाएँगे
फ़िज़ाओं को कैसे रुख़सत कर पाएँगे
जब राहों में उनकी यादों से मिलते जाएँगे!!

No comments: