Wednesday, May 25, 2016

सूखा आज हर दरिया

सूखा दरिया सूखा सागर
ख़ाली आज मेरा गागर
सूखे में समाया आज नगर
हो गई सत्ता की चाहत उजागर

बहता था पानी जिस दरिया में
आज लहू से सींच रहा वो धरा को
अम्बर से अंबु जो बहता था
आज ताप से सेक रहा वो धारा को

सूखा आज ममता का गागर
सूखी हर शाख़ हर पत्ता
नहीं छूटता फिर भी मोह मगर
लालच के परम पर है सत्ता

पैसे की धूम है हर ओर
नहीं इस लालच का कोई छोर
कितना तुम अपना गागर भरोगे
कितनो को और प्यासा मारोगे

जिनके श्रम से है अपनी तिजोरी भरी 
आज उनकी लाशों से है धारा भारी
बोझ ये तुम कर सकते हो हल्का
छोड़ कर लालच इस सत्ता का!!

No comments: