ज़िन्दगी की जुत्सजु में हुआ है कमाल
ज़िन्दगी को ही जीने की चुनौती दिए बैठे हो
ज़िन्दगी की हर चाल तुम्हारे लिए है
और तुम उस चाल पर भी अपनी चाल लिए बैठे हो
क्या ज़ुल्म ज़िन्दगी तुमपर करेगी
तुम खुद अपनी हार की माला लिए बैठे हो
ज़िन्दगी से इस द्वंद्व में लड़ ज़िन्दगी से
तुम खुद अपनी असफलता संवार बैठे हो
गर गिरेबां में अपने झाँक कर देखोगे
हर लुत्फ़ ज़िन्दगी से उधार लिए बैठे हो
ज़िन्दगी को ही जीने की चुनौती दिए बैठे हो
ज़िन्दगी की हर चाल तुम्हारे लिए है
और तुम उस चाल पर भी अपनी चाल लिए बैठे हो
क्या ज़ुल्म ज़िन्दगी तुमपर करेगी
तुम खुद अपनी हार की माला लिए बैठे हो
ज़िन्दगी से इस द्वंद्व में लड़ ज़िन्दगी से
तुम खुद अपनी असफलता संवार बैठे हो
गर गिरेबां में अपने झाँक कर देखोगे
हर लुत्फ़ ज़िन्दगी से उधार लिए बैठे हो
ये आशियाँ, ये लम्हें, ये वादियाँ
ज़िन्दगी ने ही तुम्हारी इससे तुम्हें नवाज़ा है
ना ज़िन्दगी को यूँ तुम दो चुनौती
कि ज़िन्दगी चुनौतियों से जूझना है सिखाती
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर कोई सबक
ज़िन्दगी तुम्हें है सिखाती
ना यूँ करो तुम ज़िन्दगी से कोई शिकवा
कि ना यूँ करो तुम उसे बेज़ार
अपने ही गिरेबान में एक बार झाँक कर देखो
ज़िन्दगी से तुम लिए बैठे हो ज़िन्दगी उधार||
No comments:
Post a Comment