जीवन से जीवन का है ये कैसा नाता
नहीं संसार में जो इसको समझता
हर पल हर क्षण लेता एक परीक्षा
कैसे कोई पूरी करे जीवन की समीक्षा
हर रिश्ता हर नाता बंधा अलग डोर से
रिश्तों के द्वन्द में जीवन उलझता हर ओर से
कैसे सुलझाए कोई रिश्तो की ये गुत्थी
दर लगता है कि कहीं खो ना दे अपनी हस्ती
कच्चे धागों से बंधी कर रिश्ते की डोर
उसपर चलता है जीवन का हर दौर
रिश्तों से जीवन का है ये कैसा नाता
नहीं संसार में कोई जो इसको समझ पाता
हर पल हर रिश्ता लेता जीवन परिक्षा
हर जीवन बीत जाता करते ये समीक्षा
कैसे जीयें जीवन संभाल रिश्तों की डोर
कैसे बीताये कोई जीवन के ये कठिन दौर||
No comments:
Post a Comment