अश्रु जो बहे मेरी आँखों से
कह गए मेरे ह्रदय की गाथा
जिस पथ चले वो पी कर हाला
पिरो गए मेरी व्यथा की माला
संजों कर रख सके इसे
नहीं मिला जग में कोई
अश्रु जो बहे मेरी आँखों से
कह गए मेरे ह्रदय कि गाथा
ना तू मेरी ना ये जग मेरा
यही मेरे जीवन का फेरा
शुन्य बन गया ये जीवन सारा
भटकता हूँ बन में बंजारा
नहीं होता ज्ञात मुझे क्यों
छोड़ चली तू मुझे यूँ
छिन गयी तेरे बाँहों की माला
अर्पण कर गयी मुझे तू अश्रु माला
अश्रु जो बहे मेरी आँखों से
कह गए मेरे ह्रदय कि गाथा
कह गए मेरे ह्रदय की गाथा
जिस पथ चले वो पी कर हाला
पिरो गए मेरी व्यथा की माला
संजों कर रख सके इसे
नहीं मिला जग में कोई
अश्रु जो बहे मेरी आँखों से
कह गए मेरे ह्रदय कि गाथा
ना तू मेरी ना ये जग मेरा
यही मेरे जीवन का फेरा
शुन्य बन गया ये जीवन सारा
भटकता हूँ बन में बंजारा
नहीं होता ज्ञात मुझे क्यों
छोड़ चली तू मुझे यूँ
छिन गयी तेरे बाँहों की माला
अर्पण कर गयी मुझे तू अश्रु माला
अश्रु जो बहे मेरी आँखों से
कह गए मेरे ह्रदय कि गाथा
No comments:
Post a Comment