Sunday, October 2, 2016

इन्तेहाँ

काश कि कुछ ऐसा होता
जिसमें कुछ खट्टा कुछ मीठा होता
हर लम्हा मैं उन्हें ही पूछा करता
गर उन्हें ज़रा सा भी मेरा इल्म होता
अब क्या कहें और किससे कहे
कि ना वो वज़ूद रहा ना रब का वास्ता
कहीं आब-ऐ-तल्ख़ है छुपा ज़िन्दगी में
तो कहीं अश्क-ऐ-फ़िज़ा भी खामोश है
अब तो एक ही सुरूर ज़िंदा है जहाँ में
कि कैसे कोई इन्तेहाँ इंतज़ार करे।