का कहूँ छवि तिहारी,
जित देखूं उत् दीखेई
जो मैं सोचूं नैना बंद करके,
मन वर जोत जले
निद्रागोश में, स्वप्न में भी,चहुँ और जो दीप जले
ना दिन में चेइना न रात में चेइना
बस चहुँ और तू ही तू दीखेई
बस कर नखरा और न कर ठिठोली
आ बना मेरे अंगना कि तू रंगोली
भर तू रंग मेरे जीवन में
हो संग तेरे जीवन का खेला
हो संग तेरे जीवन का ये मेला